ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: पत्नी के साथ देवा मेला देखकर लौच रहे युवक का मिला शव, पत्नी की भूमिका सवालों में

 

Barabanki News... जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पत्नी और बच्चों के साथ देवा मेला देखने निकले युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मचा गया। मृतक के मुंह और गले पर चोट के निशान मिले हैं और उसकी बाइक पास में ही पड़ी मिली है। इस मामले में पत्नी की भूमिका सवालों में है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक घुघटेर थाना क्षेत्र के ददेरा गांव के हनुमंत उर्फ हनुमान गौतम (35) पुत्र चोखे लाल गौतम सोमवार को अपनी पत्नी पूजा और बच्चों के साथ लखनऊ के डालीगंज स्थित ससुराल गया था। वहां मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद वह परिवार के साथ देवा मेला देखने निकला। इसके बाद मंगलवार की सुबह गांव के बाहर सड़क पर संदिग्ध हालात में हनुमान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की। मृतक के भाई रामशंकर ने थाने मामले की तहरीर दी है। 

पूरे मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है, क्यूंकि मृतक पत्नी और बच्चों के साथ ही लखनऊ से देवा मेला देखने निकला था, लेकिन घर पर या आसपास वो नहीं थी। सुबह वो मायके वालों के साथ मौके पर पहुंची। पूपूछने पर उसने बताया कि देवा मेला देखकर वह पति और बच्चों के साथ गांव लौट रही थी। रास्ते में बेटे को लघुशंका लगी, तो पति ने बाइक रोकी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने हनुमान को टक्कर मार दी। घबराकर वह बच्चों को लेकर मायके चली गई और वहां से परिजनों को सूचना दी। मृतक हनुमान के दो पुत्र हैं बड़ा बेटा यश 8 साल और छोटा 6 माह का है। वहीं पुलिस को भी मामला संदिगध लगा रहा है। थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


The body of a young man returning after seeing the Deva Mela with his wife was found, the role of the wife in question

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ