ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: मेले में महिलाओं ने बिखेरा हुनर का जलवा

 

Barabanki News.... शहर के नगरपालिका के मैदान में रविवार को हर बार की तरह इस बार भी गयासुद्दीन किदवाई सोशल एंड वेल्फेयर फाउंडेशन की तरफ से हुनर मेले का आयोजन कराया गया। हुनर मेले में जिले और आसपास के जिलों की महिलाओं ने अपने हुनर से तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया। हुनर मेले में भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर न सिर्फ मेले की शोभा बढ़ाई बल्कि महिलाओं के हुनर से तैयार उनके उत्पादों की भी सराहना की।


हुनर मेले का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप और बाराबंकी से सपा विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका की चेयरमैन शीला सिंह और उनके पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। इसके बाद दोनों नेताओं ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया और उनके उत्पादों को भी खरीदा। सभी अतिथियों ने फाउंडेशन की अध्यक्ष इरम किदवाई की सराहना की। सदर विधायक सुरेश यादव ने हुनर मेले की सराहना करते हुए कहा कि हर साल होने वाले इस मेले में महिलाओं का हुनर देखकर मुझे बेहद खुशी होती है। उन्होंने कहा कि इतना बेहतरीन हुनर मेला मैॆने जिले में कहीं नहीं देखा। उन्होंने कहा कि ये एक दम अलग तरह की पहल है। इसके लिए जितनी तारीफ की जाए वो कम है। कार्यक्रम की आयोजक और फाउंडेशन की चेयरमैन इरम किदवाइ ने बताया कि हुनर मेले का मकसद महिलाओं को सशक्त और उन्हें एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि हुनर मेले में साल दर साल स्टॉल की संख्या बढ़ रही हैं। पहली बार 16 स्टॉल थे आज ये बढ़कर 45 हो गई हैं। ये इस बात का गवाह है कि हुनर मेले की प्रसिद्धि बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद महिलाओं को समाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है।

Women show their skills at the Hunar Mela

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ