Barabanki News... एडवोकेट योगेंद्र सिंह "बल्लू" फतेहपुर में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। वो सभी का सहयोग करने वाले व्यक्ति थे। फतेहपुर बार एसोसिएशन के कई बार अध्यक्ष रहने के साथ वह मखदूम शाह मेला समिति के आजीवन सदस्य रहे और प्रत्येक वर्ष मेला आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। स्वर्गीय बल्लू के चले जाने से जो समाज में जो स्थान रिक्त हुआ उसकी प्रतिपूर्ति होना बहुत मुश्किल है। उक्त विचार आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष इरशाद अहमद क़मर ने योगेंद्र सिंह "बल्लू" की प्रथम पुण्यतिथि पर फतेहपुर बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय योगेंद्र सिंह "बल्लू" एडवोकेट बहुत ही अच्छे अधिवक्ता होने के साथ बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे उनकी जब जिसको जरूरत महसूस होती थी उसका वह पूरी तरह से साथ देते थे।
जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट रामराज यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता हित मे प्रशासन से भी पूरी निडरता के साथ स्वर्गीय मोर्चा लेते थे।
हाईकोर्ट, लखनऊ के अधिवक्ता सरदार आलोक सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बल्लू एडवोकेट एक क्रांतिकारी अधिवक्ता रहे हैं उन्होंने अपने अध्यक्षी कार्यकाल में तहसील के अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ने में और उनको न्याय दिलाने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी, वो मौक़ा पड़ने पर ज़िला बार हो या हाइकोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ मिलकर अधिवक्ता हितों की लड़ाई में संघर्ष करते थे और हमेशा सफलता हासिल करते थे, आज हमें उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेने की नितांत आवश्यकता है।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्वर्गीय एड योगेंद्र सिंह के पुत्र जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के पूर्व उपाध्यक्ष एड मनोज कुमार श्रीवास्तव "हैप्पी" द्वारा किया गया तथा सभा का सफ़ल संचालन वरिष्ठ एडवोकेट ओम प्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर मुख्यरूप पूर्व विधायक बांसगांव डाक्टर विजय कुमार, एड अलीउद्दीन शेख,पूर्व प्रमुख राजेंद्र कुमार उर्फ़ आर. के., एडवोकेट हाईकोर्ट सरदार आलोक सिंह, एडवोकेट सरदार राजा सिंह, सिविल कोर्ट बाराबंकी के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता, पूर्व छात्रनेता - लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट, ज़िला बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रकाशन एडवोकेट नवीन रस्तोगी, ज़िला बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रशासन एडवोकेट देवराम यादव, जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के उपाध्यक्ष द्वितीय एडवोकेट मनोज सिंह, एडवोकेट नफीस अहमद,एड राहिल खान,एड पौरुष कुमार श्रीवास्तव, एड कफील अहमद एवं काफी संख्या अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Advocate Yogendra Singh 'Ballu' remembered on first death anniversary
0 टिप्पणियाँ