ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 जुलाई तक मिलेंगे फॉर्म

 

Barabanki News... जनपद के सभी 9 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 में निवास के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। इच्छुक छात्र-छात्रायें 15 जुलाई तक सम्बन्धित छात्रावास के अधीक्षक से प्रवेश फार्म प्राप्त कर समस्त औपचारिकताये पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित संस्था में जमा कर सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ नीलम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न 09 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं हेतु संचालित है, जिनमें शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के निवास हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी है। तत्सम्बन्ध में सर्वसम्मत को सूचित किया जाता है कि जनपद में निम्नलिखित छात्रावासों में अध्ययन हेतु रहने वाले इच्छुक छात्र/छात्रायें दिनांक 15 जुलाई 2025 तक सम्बन्धित छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक से प्रवेश फार्म प्राप्त कर समस्त औपचारिकताये पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित संस्था में जमा करें, जिससे कि छात्रावास के क्षमता के अनुरूप नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

कहां कितनी हैं सीटें जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि राजकीय अनु०जाति छात्रावास (बालिका) दशहराबाग, बाराबंकी में 48 छात्र क्षमता, राजकीय अनु०जाति छात्रावास जनेस्मा में 50 छात्र क्षमता, राजकीय अनु०जाति छात्रावास सार्वजनिक हैदरगढ़ में 48 छात्र क्षमता, राजकीय अनु०जाति छात्रावास ग्राम्यांचल, हैदरगढ़ में 48, राजकीय अनु० जाति छात्रावास हसवापुर, बाराबंकी में 48, राजकीय अनु०जाति छात्रावास मंगलपुर, बाराबंकी में 48, राजकीय अनु० जाति छात्रावास सिरौलीगौसपुर में 48, राजकीय अनु० जाति छात्रावास सफदरगंज में 48, राजकीय अनु०जाति छात्रावास रामनगर में 50 छात्र क्षमता है।

Applications invited for admission in hostels, forms will be available by July 15


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ