Barabanki News... कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कृषकों के लिए कृषि यन्त्रों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। इच्छुक किसान 27 जून से 12 जुलाई तक कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं।
उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह की जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक agridarsan.up.gov.in पर वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कृषकों द्वारा 27 जून से 12 जुलाई तक कृषि यन्त्रों की बुकिंग की जा रही है। एसएमएएम योजनान्तर्गत यन्त्रो के लक्ष्य जैसे रोटावेटर, पावर आपरेटेड चिप कटर, कम्बाईन हारवेस्टर विद सुपर एसएमएस, हैरो, कल्टीवेटर, स्ट्रारीपर, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी पर 40 प्रतिशत अनुदान, फार्म मशीनरी बैंक एफ०पी०ओ हेतु पर 80 प्रतिशत अनुदान देय है। इन सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी पर 80 प्रतिशत अनुदान, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन, स्ट्रारेक, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर, मेज सेलर , बैच ड्रायर , पॉपिंग मशीन, मल्टी क्रोप थ्रेशर, लेजर लैंड लेबर, मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, स्ट्रारीपर , पावर टिलर मल्टीक्रॉप प्लांटर,ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर, हाइटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग ,आलू खुदाई मशीन,आलू बोने की मशीन, शुगर केन रिटोन मैनेजर,शुगरकेन सेटलिंग प्लांटर,शुगर केन पॉवर बीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर मूल्य का 40 से पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है।
जिसके लक्ष्य दर्शन 2 पोर्टल पर विकास खण्ड वार / जनपदवार दिखाई देंगे। किसान भाईयो द्वारा अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप, ऐण्ड्रायड मोबाइल अथवा किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल agridarsan.up.gov.in पर जाने पर किसान कार्नर के पास यन्त्र बुकिंग प्रारम्भ पर जाने के बाद योजना का चयन कर उपलब्धता जांचे पर जाकर रिपोर्ट टाईप में जाकर जिला व ब्लाक स्लेक्ट करें। इसके पश्चात बुकिंग प्रकार में जाकर लॉटरी पर क्लिक कर कृषि यंत्र को स्लेक्ट कर कृषि यन्त्रो की बुकिंग कर लाभ उठा सकते है। किसान भाईयों को यह भी सूचित किया जाता है कि कृषि यन्त्र की बुकिंग के दौरान उपयोग होने वाला मोबाइल नं० स्वयं का अथवा खून के रिश्ते का ही उपयोग कर बुकिंग करें। अन्यथा आपका अभ्यर्थन निरस्त हो जाएगा।
Booking of agricultural equipment begins, subsidy up to 50 percent, opportunity till July 12
0 टिप्पणियाँ