ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: एग्रीजंक्शन स्थापित करने का सुनहरा मौका, 20 जुलाई तक करें आवेदन, जानिए कौन लोग हैं पात्र

 

Barabanki News... प्रशिक्षित कृषि स्वावलम्बन योजना के तहत जिले के 14 ब्लॉक में एग्रीजंक्शन स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 जुलाई 2025 तक कृषि विभाग के पोर्टल https://agriculture.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 प्रशिक्षित कृषि स्वावलम्बन योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद में 14 एग्रीजंक्शन स्थापित कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके तहत जनपद स्तरीय समिति द्वारा विकास खण्ड बंकी को छोड़कर जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 01 एग्रीजंक्शन स्थापित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष कृषि विभाग के पोर्टल https://agriculture.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन किया जाना है। आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। 

एग्रीजंक्शन की स्थापना हेतु जनपद में निवास करने वाले 40 वर्ष से अनधिक कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक, जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा- उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियां, जो किसी राज्य/ केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधरी हैं, जो आईसीएआर/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है, पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त उपर्युक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/ कृषि विषय में इंटरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा। अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं को आयु में 05 वर्ष की अधिकतम छूट है। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। प्राप्त आवेदनों में से जनपदस्तरीय समिति द्वारा नियमानुसार चयन किया जायेगा। आयु की गणना कार्ययोजना निर्गत होने की तिथि 27.05.2025 के अनुसार की जायेगी। इच्छुक कृषि स्नातक/पात्र अथ्यर्थी विलम्बतम 20 जुलाई तक कृषि विभाग के पोर्टल https://agriculture.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन करने का कष्ट करें।

Golden opportunity to set up Agrijunction, apply by July 20, know who are eligible




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ