ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: 9 साल पहले लव मैरेज, फिर बेवफाई, नए प्रेमी के साथ मिलकर की पति की जमकर पिटाई

 

रिपोर्ट-शिवम जायसवाल

Barabanki News... जिले में बेवफाई और स्वार्थ के लिए रिश्तों में गिरावट का अजब मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी जिले की दो बच्चों की मां अपने पहले पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग आई। बाद में जब उसका पति अपने बच्चों की तलाश में उसके पास पहुंचा, तो उस पर उसकी पत्नी और प्रेमी ने हमला कर दिया। 

 दरअसल करीब 9 साल पहल अयोध्या जिले के पूरेकलंदर थाना क्षेत्र के दरौली गांव के रामकुमार मिश्रा ने एक युवती से प्रेम के बाद शादी की थी। 8 साल के भीतर दोनों के दो बच्चे हुए। इसके बाद पति-पत्नी के बीच तीसरे शख्स की इंट्री हो गई। दो बच्चों की मां की जान-पहचान एक बेकरी में काम करते हुए जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के राजापुर गांव के रोहित से हुई। काम के दौरान ये जान-पहचान मोहब्बत में बदल गई। दो बच्चों की मां मोहब्बत का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने अपने पुराने पति से बेवफाई कर दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाकर पिछली 19 जून को दोनों बेटों को लेकर नए प्रेमी रोहित के साथ फरार हो गई।

 अपने बच्चों और पत्नी को तलाशते हुए बेबस पति रामकुमार मिश्रा 24 जून की शाम सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के राजापुर गांव में रोहित के घर पहुंचा। वहां का नजारा देखकर रामकुमार सन्न रह गया। पुष्पा अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमी रोहित के घर में मौजूद थी। रामकुमार का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कहा, तो प्रेमी रोहित और पत्नी पुष्पा दोनों ने मिलकर उस पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इस घटना से आहत रामकुमार ने तत्काल सुबेहा थाने में एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Love marriage 9 years ago, then infidelity, together with new lover, husband beaten fiercely

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ