ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: दो लाख रुपये और बाइक की मांग ना पूरी होने पर विवाहिता को घर से निकाला

 


रिपोर्ट-अमित गुप्ता

Barabanki News... जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को दहेज की मांग नहीं पूरा करने पर ससुरावालों ने उसे घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। लहीं पुलिस ने मुकदमा जर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर थाना व कस्बा की सानिया पुत्री मोहम्मद शकील का निकाह एक वर्ष पूर्व सीतापुर जिले के परवल पुरवा के मोहम्मद सुहेब के साथ हुआ था। निकाह में माता व पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज स्वरूप पर्याप्त धनराशि दी थी। बावजूद इसके ससुराल वाले निकाह के कुछ दिनों बाद से ही 2 लाख रूपये और बाइक की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर 22 जून की शाम पति व ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा और घर से निकाल दिया। ससुराल वालों ने धमकी दी कि बिना बाइक दहेज के घर मे कदम रखा तो जान से मार देंगे। बड्डूपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।


Married woman evicted from house after demand for Rs 2 lakh and bike not met

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ