ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: सपा विधायक का बीजेपी सरकार पर फिर बड़ा हमला, कहा- अघोषित आपातकाल जैसे हालात

 

Barabanki News... सदर सीट से सपा विधायक धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी की सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का सबसे ज्यादा नुकसान पिछले 11 साल की केंद्र सरकार और 8 साल की प्रदेश सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि आज जो देश और प्रदेश में हालात हैं। उन्हें बयान करने के लिए सिर्फ शब्द ही काफी हैं। अघोषित आपातकाल। 

 विधायक धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव विकास खंड देवा के कुरखिला, जवाहिरपुर,कुम्हारपुर में विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्योंकि अभी न देश का संविधान सस्पेंड हुआ है, न राष्ट्रपति ने घोषणा की है, लेकिन जनता को आजादी और विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास लगातार जारी है। 

 इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों फीता कटवा कर सड़को का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो इरफान,अंसार अली,हैदर अली,राम लखन यादव,दिलीप यादव,दशरथ,रामप्रवेश यादव, फतेह बहादुर,रंजीत यादव,गुफरान नेता,विनय यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,राम विलास यादव प्रधान,संदीप प्रजापति,संतोष जयसवाल,विनोद यादव प्रधान, हरिकरन यादव प्रधान,समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


SP MLA again attacked the BJP government, said – undeclared emergency-like situatio


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ