Barabanki News.... जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र स्व. दिनेश कुमार वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत जिले के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। प्रदे्श सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने स्व. वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में फतेहपुर और इटावा की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने बताया कि इटावा की घटना में कई आरोपी जेल भेजे गए हैं। फतेहपुर मामले में एसपी से बात की गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, सुधा वर्मा, रवि वर्मा ने भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में सांसद तनुज पूनिया, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, जैदपुर विधायक गौरव रावत, पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व एमएलसी कांति सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद शहंशाह, विजय कुमार यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मौलाना असलम, असीम श्रीवास्तव और सुधांशु वर्मा, मिथिलेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
Self. Bhandara organized on the fifth death anniversary of Dinesh Kumar Verma
0 टिप्पणियाँ