ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: चक्की के पट्टे में फंसकर किशोर की मौत, घर की थी पूरी जिम्मेदारी

 

रिपोर्ट-अमित गुप्ता

 Barabanki News... जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चक्की चलाते वक्त किशोर की शर्ट का दामन पट्टे में फंस गया। इससे किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के मीननगर का 15 व्रषीय कैलाश गौतम पुत्र शिवा गौतम रौनाहार के मनोज यादव की आटा चक्की में मजदूरी करता था। रोज की तरह शिवा गुरुवार सुबह कारखाने पर काम करने पहुंचा था। चक्की चलाते समय उसकी शर्ट का एक कोना पट्टे की चपेट में आ गया। जबतक वो कुछ समझ पाता तक पट्टे में फंसकर उसकी मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्राहकों ने इंजन बंद कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर घटना के बाद कारखाने का मालिक मौके से फरार हो गया। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि किशोर कारखाने पर पहले नौकरी करता था, लेकिन आज वह गेंहू पिसाने गया था। पट्टे में फंसने से उसकी मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

 परिजनों में मचा कोहराम 

 बताया जा रही है कि मृतक कैलाश गौतम की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण अपने नाबालिग बड़े बेटे को आटा चक्की कारखाने में नौकरी करने के लिए भेजता था। कारखाने में मिलने वाली मजदूरी से कैलाश अपने परिवार का खर्च चलाता था। कमाऊ पुत्र की मौत से जहां जीवन यापन का सहारा चला छिन गया।परिजनों में कोहराम मच गया।

Teenager dies after getting stuck in mill strap

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ