ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

BarabankI: हिट-एंड-रन का ये वीडियो कंपा देगा आपकी रूह, मॉर्निग वॉक पर जाने वाले रहें सतर्क

 


रिपोर्ट-नितेश मिश्रा

BarabankI News... सोशल मीडिया पर इन दिनों हिट-एंड-रन केस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कई दिन पुराना और नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा है। वायरल वीडियो के आधार पुलिस ने मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।

   

प्राप्प्त जानकारी के अनुसार 24 जून की सुबह 6 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के कानून गोयान की रेनू जायसवाल मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। जैसी ही वो शहर के निबलेट चौराहे के पास वीर फोटो स्टेट की दुकान के सामने पहुंचती है। अचानक एक तेज रफ्तार में काली स्कॉर्पियो महिला को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार में आंखों से ओझल हो जाती है। ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 15 सेकेंड का वायरल वीडियो इतना खतरनाक है कि आपकी रूह कांप जाएगी। हिट एंड रन के इस केस में महिला रेनू जायसवाल गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उऩकी हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी है। रेनू जायसवाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन जिस तरह से ये हादसा हुआ है, उससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल जरूर खड़े होते हैं।

This video of hit-and-run case will make your soul tremble, be cautious about going on a morning walk


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ