Barabanki News... सतरिख स्थित TRC लॉ कॉलेज का वार्षिकोत्सव विधान-2025 धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विविध प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधि छात्र अनुराग सिंह के द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की गयी एवं तत्पश्चात् विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय के छात्र-छात्राओं अनुराग सिंह, अजय प्रताप सिंह, प्रतिभा, डिम्पल, सौम्या शुक्ला के द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर विविध प्रकार के प्रतियोगी खेल जैसे बैलून एंड कप, लेमन एंड स्पून, आलू पिलर, सूई एवं धागा, गुब्बारें फुलाने इत्यादि की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के सांस्कृतिक, खेल, शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके कार्यो हेतु सराहना की गयी एवं अन्य छात्रों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. नीलम सिंह ने छात्र छात्राओं को वार्षिकोत्सव एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्रों की प्रतियोगिताओं को देखकर उन्हे अपने छात्र जीवन की स्मृतियां याद आयी कि कैसे हम सभी भी अपने छात्रजीवन में विभिन्न क्रियाकलापों में भागीदारी करते थें। उन्होने सभी छात्रों को एक अनुशासनात्मक जीवन जीतें हुए अपने भविष्य को एक सही दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष डा. सुजीत चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में अपना प्रेरणादायक सम्बोधन देकर छात्र छात्राओं को शुभकामनांए देते हुए कार्यक्रम मे अपना अमूल्य समय एंव विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपना आर्शीवाद देने हेतु आमंत्रित मुख्य अतिथि डा. नीलम सिंह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता ने भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर उन्हे शुभकामानाएं दी एवं छात्र छात्राओं को शैक्षिणिक कार्यो एवं अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित कर आये हुए समस्त अतिथियों एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रवक्ता एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य डा. प्रमोद कुमार पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डा. नीलम सिंह, शासीनिकाय के अध्यक्ष डा. सुजीत चतुर्वेदी, समाजिक कार्यकत्री श्वेता चतुर्वेदी , शैक्षणिक परिषद् के सदस्य राकेश कुमार मिश्रा, श्राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष प्रबंधसमिति एवं पुराछात्र एसोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, उपाध्यक्ष अमित वी महाजन एवं कोषाध्यक्ष भावना वर्मा आदि का धन्यवाद् ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त प्रवक्तागण, कार्यालय एवं पुस्तकालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. दीपमाला श्रीवास्तव एवं रोहिणीी त्रिपाठी ने किया।
Vidhana-2025 celebrated with pomp at TRC Law College
0 टिप्पणियाँ