रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News... जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात नशे में धुत अज्ञात कार सवारों ने मामूली सी बात पर फायरिंग कर फरार हो गए। गनीमत ये रहा कि गोली किसी को लगी नहीं। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवपी फुटेज के सहारे आरोपियों की पकड़ने की कोशिश में लगी है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इलाके के ज्यादातर कैमरे मौके पर काम ही नहीं कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज चौराहा पर अशोक विद्यामंदिर के सामने सड़क किनारे शेरू की चाय की दुकान पर शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे लखनऊ की ओर से चॉकलेट रंग की होंडा एमएज कार पर सवार तीन अज्ञात लोग पहुंचते हैं। दुकान से थोड़ा सा आगे रुकते ही कार सवार दुकानदार से पानी मांगते हैं। तभी दुकानदार कोई लड़का नहीं होने की बात कहकर उनसे खुद पानी लेने आने के लिए कहता है। इतना कहते ही कार ड्राइवर गाली देता है और गाड़ी आगे बढ़ाता है वहीं कार पर सवार दूसरा शख्स फायरिंग करते हुए फरार हो जाता है। वारदात के वक्त उस जगह 4 और लोग मौजूद थे। गनीमत ये रही कि गोली किसी को नहीं लगी। गोली पड़ोस में स्थित अली के टेंट हाउस की खिड़की के शीशे को चीरती हुई दीवार में जा लगी। ये भी गनीमत रहा कि दुकान में कोई नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरी कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, लेकिन ज्यादातर सीसीटीवी बंद मिल रहे हैं। जिससे अपराधियों तक पहुंचने में दिक्कत हो रह हैी। थाना कुर्सी प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि कोई गाड़ी सवार नशे में था। पानी मांगा और गाली देकर गोली चलाकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ग्राम पंचाय का कैमरा भी खराब
टिकैतगंज चौराहे पर लगा ग्राम पंचायत का कैमरा भी खराब है। कहीं रात में कैमरे चल नहीं रहे हैं, तो कही रिचार्ज नहीं है। इससे साफ जाहिर है कि एक बार कैमरा लगवाने के बाद ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारी तक भूल जाते हैं कि कैमरे चलते है भी या नहीं।
When the shopkeeper got off the bike and asked to get water, the bike rider escaped by firing
0 टिप्पणियाँ