रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News...जिले के निंदूरा विकास खंड क्षेत्र की गुग्गौर ग्राम पंचायत में बनने वाले 40वें सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय का सोमवार को विधि-विधान के साथ भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया।
अखिलेश शास्त्री द्वारा मंत्रोचारण के बीच कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से विधि विधान से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि यह स्थान चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां यह विद्यालय बनने जा रहा है। भूमि का बहुत महत्व होता है तभी भूमि पूजन करते है और साथ में धरती माता का उद्घोष भी करते है। आज जिस स्थान पर यह विद्यालय बनने जा रहा है। यह स्थान औद्योगिकी क्षेत्र के रूप में विकसित है। अब इस स्थान पर रोजगार और संस्कार एक साथ मिलेगा। बहुत ही जल्द यह क्षेत्र राज्य राजधानी क्षेत्र में भी आ रहा है। जिससे और भी सुविधाएं मिलेंगी।यह विद्यालय करीब 24 करोड़ की लागत से निर्मित होगा।इस विद्यालय में करीब तीन दर्जन शिक्षण कक्ष,कंप्यूटर कक्ष,खेल मैदान सहित अन्य बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी,जिससे बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा और बच्चे यहां से निकलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।यहां से निकलने वाला दीपक यूपी सहित अन्य को उजियारा प्रदान करेगा।इस शुभावसर पर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
समय से गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माणकार्य - डीएम
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर घरों से आते है वह आर्थिक तंगी के चलते निजी विद्यालयों में नहीं पढ़ पाते है।सीएम कंपोजिट विद्यालय के बन जाने से कंप्यूटर,खेल सहित विभिन्न सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी,ताकि जब बच्चा पढ़ कर यहां से निकलेगा और किसी भी क्षेत्र में जाएगा तो क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।इस दौरान जिलाधिकारी ने त्वरित भूमि चिन्हांकन हेतु एसडीम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह को बधाई दी।श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सासमय कार्य पूर्ण हो और गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए।मै कोशिश करूंगा कि मुख्यमंत्री जी विद्यालय का उद्घाटन करे।परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की।
जिला बेसिक अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने कहा कि आज बहुत बड़ी संकल्पना की शुरुआत हो रही है। विद्यालय बन जाने से एक ही परिसर में प्री प्रायमरी से लेकर कक्षा 12 के बच्चों कई सुविधाएं मिलेंगी।ड्रॉप आउट बच्चों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
करीब पांच दर्जन गांवों के बच्चे होंगे लाभांवित -
स्थानीय गांव उमरा,गुग्गौर, अल्लीपुर, अनवारी, अमरसंडा, अगासंड,महमूदपुर बनौगा सहित करीब 50 से अधिक गावों के बच्चों को विद्यालय का लाभ मिलेगा।उक्त गांवों के बच्चे इस विद्यालय में प्री प्रायमरी से कक्षा 12 तक शिक्षा ग्रहण करेंगे।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर,बीडीओ निंदूरा आलोक वर्मा,परियोजना निदेशक राकेश सिंह , सीएम फेलो डॉ अलकमा बानो,एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह, जेई आरएस सचिन यादव,मंडल अध्यक्ष निंदूरा विनय मौर्य,श्रीश रावत,प्रदीप रावत,विशाल सिंह,शिवशंकर सिंह,कानूनगो कैलाश बहादुर ,लेखपाल प्रिंस शर्मा,समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ