ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: शाहू जी महाराज ने रखी थी ओबीसी आरक्षण की बुनियाद: पुनिया

 

Barabanki News.... छत्रपति शाहू जी महराज सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत थे व कोल्हापुर रियासत के शासक थे। आपने भारतीय समाज में व्याप्त जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता को खत्म करने के लिये जीवन भर संघर्ष किया आप भारत के पहले एैसे शासक थे जिन्होने शासन के माध्यम से वंचित पिछड़े और दलित वर्ग के लिये शिक्षा, रोजगार और सम्मान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की और 1902 में ओबीसी और दलित वर्ग के लिये आरक्षण लागू किया, जो देश में सामाजिक प्रणाली का नींव बना। इसीलिये छत्रपति शाहू जी महराज को भारतीय आरक्षण प्रणाली के जनक के रूप में जाना जाता है। 

उक्त उद्वगार पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया ने गुरुवार को अपने ओबरी आवास पर भारतीय आरक्षण के जनक एवं सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत छत्रपति शाहू जी महराज की 151वीं जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण करने के पश्चात कांग्रेसजनों के बीच व्यक्त किया। जयन्ती समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला मुख्य रूप से मौजूद थे। 

पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया ने छत्रपति शाहू जी महराज पर चर्चा करते हुये कहा कि छत्रपति शाहू जी महराज एक शासक ही नही एक दूरदृष्टा और समाज सुधारक थे। आज जो समाज में आरक्षण की चर्चा होती है। उसकी बुनियाद उन्होनें 123 साल पहले रक्खी थी। आज उनके विचारों को कांग्रेस पार्टी अपना आर्दश मानती है और उनकी जयन्ती के अवसर पर हम कांग्रेस परिवार के साथ उन्हें नमन करते हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने छत्रपति शाहू जी महराज के चित्र पर माल्यापर्ण करने के पश्चात कहा कि, छत्रपति शाहू जी महराज द्वारा दिखाया गया मार्ग ही देश को एक समता मूलक और प्रगतिशील समाज की ओर ले जा सकता है। आज हम कांग्रेस परिवार के लोग ऐसे महापुरूष की जयन्ती के अवसर पर संकल्प लेते हैं कि दलित, पिछड़े, और वंचित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिये सदा संघर्ष करेंगे और शिक्षा, रोजगार, और सम्मान सभी को मिले इसके लिये नीतिगत बदलाव की मांग करेंगें। 

 पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया के ओबरी आवास पर कांग्रेस परिवार द्वारा छत्रपति शाहू जी महराज की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में से मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0पी0एल0 पुनिया, मोहम्मद मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, मोहम्मद इरफान कुरैशी, मुइनुद्दीन अंसारी केसी श्रीवास्तव, मोहम्मद जीशान, मेराज अहमद, मुन्ने मियां, अखलेश वर्मा, संजय यादव, अखण्ड प्रताप, आनन्द रावत, गोपी कनौजिया, आमिर अय्यूब किद्वई, सद्दाम हुसैन, राम सागर यादव, सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ