ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: हैवानियत की हदें पार, दबंग ने मासूम को पीटा, उठा-उठा पटका

 

Barabanki News... जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने अया है। यहां एक दबंग ने जरा सी साइकिल छूने पर एक 7 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया और वो बेहोश हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। उधर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 दऱआसल जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पारा खंदौली गांव का 7 वर्षीय अनवित साओइकिल से सामान लेने जा रहा था। इस दौरान उसकी साईकिल गांव के ही दबंग विशाल नामक युवक के पैरों में हल्के से छू गई। इसी बात पर दबंग विशाल आपा खो बैठा और गालियों की बौछार करते हुए मासूम पर टूट पड़ा। यही नहीं विशाल के परिवार की अन्य महिला व लोगों ने सात साल के मासूम अनवित को बुरी तरह पीटा। इस दौरान हैवानियत की तमाम हदैं पार कर दी गईं। विशाल ने उसके बाद मासूम का मुंह दबाकर उसे बेरहमी से सड़क पर पटक दिया,बच्चे की चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए तो आरोपी वहां से भाग निकले । 

बच्चे की चीख सुनकर जब तक पिता दौड़कर पहुंचे, तब तक वह बेहोश हो चुका था,बच्चे को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मासूम अनवित का हाथ में फ्रेक्रचर है और पूरे शरीर पर गहरी चोटों के निशान। जहागीराबाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ