Barabanki Newx... रामनगर तहसील क्षेत्र के संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में गुरुवार को गहमागहमी का माहौल रहा। इस दौरान प्रशासन ने सरयू नदी के तट पर मॉक ड्रिल कर राहत-बचाव की तैयारियों को परखा। साथ ही ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने और सावधानी बरतने का प्रशिक्षण भी दिया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
रामनगर तहसील के पांडेयपुर बाढ़ शरणालय के पास चल रही मॉक ड्रिल के दौरान अनाउंसमेंट कर बताया गया कि हेतमापुर के पास अचानक सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए हैं। घटना की सूचना पर तत्काल पीएसी की फ्लड कंपनी के साथ एसडीएम विवेकशील व तहसीलदार विपुल सिंह मौके पर पहुंच गए। फ्लड कंपनी के जवानों ने स्टीमर से रेस्क्यू कर बहते हुए युवकों को बचाया। इसके बाद उन्हें किनारे लाया गया, जहां पहले से सतर्क स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में चिकित्सा शिविर में ले गए, जहां डॉ. प्रदीप यादव की देखरेख में स्वास्थ्य टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस प्रदर्शन को देखने के लिए नदी के किनारे काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। बाढ़ शरणालय के सामने फॉयर ब्रिगेड की टीम ने रिहर्सल किया।
आग लगने की सूचना पर सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने के साथ ही दमकल कर्मी बुरी तरह से झुलसे सदुल्लापुर निवासी कन्हैया दीक्षित (15) को इलाज के लिए स्ट्रेचर पर लेकर भागते दिखे। दमकल की टीम ने आग बुझाकर हालातों पर काबू पाया। एसडीएम विवेकशील ने बताया कि मॉक ड्रिल में उन तैयारी को परखा गया कि यदि आपात स्थिति में लोग बाढ़ के पानी में फंस जाते हैं तो उन्हें कैसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उन्हें राहत पहुंचाई जा सकती है। सूरतगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजर्षि त्रिपाठी ने लोगों को जलजमाव के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। जिला आपदा प्रबंधन की टीम ने बाढ़ से बचाव में उपयोग के लिए लाइफ सेविंग जैकेट, लाइफ ब्वॉय, मोटर बोट व नाव आदि के संचालन की भी जानकारी दी गई।इस मौके पर सीओ जगत कनौजिया, नायब तहसीलदार विजय प्रताप,बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह,बीईओ संजय रॉय, डॉ. प्रणव श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी सुजीत सचान के साथ साथ राजस्व विभाग और नाविकों व गोताखोरों की पूरी टीम शामिल रही।
0 टिप्पणियाँ