ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: सावन माह में स्कूल में मांस-मदिरा की पार्टी का आरोप, मचा हंगामा

 

Barabanki News... देवा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सरसोंदी में सावन के पावन माह में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब परिषदीय विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान पर मांस-मदिरा की पार्टी करने का आरोप लगा। इस मामले में बीएसए ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

 ये मामला सावन के दूसरे सोमवार का बताया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गौतम और उनके साथियों ने परिषदीय स्कूल में मांस और शराब का सेवन किया। स्थानीय बुद्धि लाल रावत ने इसका विरोध किया, तो ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों ने कथित रूप से उनके साथ अभद्रता की और गाली-गलौज की। बुद्धि लाल रावत का कहना है कि विद्यालय परिसर जैसे पवित्र स्थान पर इस प्रकार का आचरण बेहद शर्मनाक और बच्चों के भविष्य के लिए घातक है। हालांकि ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गौतम ने सभी आरोपों को नकारते हुए सफाई दी कि स्कूल नहीं, पंचायत भवन में एक छोटी पार्टी थी। जिसमें केवल कोल्ड ड्रिंक पी गई। यह सब चुनावी रंजिश के चलते मेरी छवि खराब करने की साजिश है। 

मामला जब मीडिया में आया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने संज्ञान लिया और कहा कि विद्यालय परिसर में इस प्रकार की कोई भी गैर-शैक्षिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी। 

मामला सामने आने के बाद स्थानीय जनता और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है, घटना के बाद गांव में चर्चा गर्म है। अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा और माहौल को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

 क्या विद्यालयों की गरिमा बची है सुरक्षित? 
इस तरह की घटनाएं एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैं, क्या शैक्षणिक संस्थानों को राजनीतिक और व्यक्तिगत रंजिश का अखाड़ा बना दिया गया है? विद्यालय परिसर को सुरक्षित और मर्यादित बनाए रखने की जिम्मेदारी अब प्रशासन की है।

Allegations of meat and liquor party in school during Shravan month


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ