ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: अवसानेश्वर मंदिर हादसा- मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान, स्थानीय विधायक की मांग, 20-20 लाख रुपये का दिया जाए मुआवजा

 

Barabanki News... जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में आज सुबह करंट लगने से मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री ने मुआवजे का एलान किया है। 

 जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि 28 जुलाई की रात लगभग 2:30 बजे श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगे मंदिर परिसर की स्थानीय वायरिंग व्यवस्था के विद्युत तार पर बंदरों के कूदने से तार टूटकर नीचे स्थित शेड पर गिर गया, जिससे जलाभिषेक के लिए उपस्थित कुछ श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव की कार्रवाई करते हुए सभी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। घटना में दो व्यक्तियों की इलेक्ट्रोक्यूशन से मृत्यु हुई है। मृतकों की पहचान रमेश कुमार (28) पुत्र राम सजीवन, निवासी नकटा सरेहिया कोठी, हैदरगढ़) एवं प्रशांत कुमार (17) पुत्र राम कृपाल, निवासी मुबारकपुर, हैदरगढ़ के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के उपरांत उनके परिजनों को सौंपकर अंतिम संस्कार कराया गया है। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण इलेक्ट्रोक्यूशन आया है। 

 इसके अतिरिक्त 5 श्रद्धालुओं को हल्का इलेक्ट्रिक शॉक भी लगा था जिन्हें चेकअप हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया था। सभी स्वस्थ हैं और उनके परिजन उन्हें घर ले गए हैं। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दोनों मृतकों के परिजनों को रुपए 5-5 लाख की सहायता की घोषणा की गई है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है तथा श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन सुचारू रूप से किया जा रहा है। 

 वहीं हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज व पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।

Avaneshwar temple collapse: Govt announces Rs 2 lakh compensation for those killed

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ