Barabanki News... जिले के मसौली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रोडवेज की एक डबल डेकर बस डीसीएम को ओवरटेक करते वक्त उससे टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। गनीमत ये रहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह लखनऊ-बहराइच जा रही 45 सीटर डबल डेकर बस यूपी 40 एटी 3735 के चालक ने मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव के निकट आगे आगे जा रही डीसीएम एमपी 04 जीबी 5701 को ओवरटेक के दौरान टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि डीसीएम के प्रखच्चे उड़ गये। टक्कर के बाद असुंतलित बस गहरी खाई मे पलटते-पलटते बची। गनीमत रही दोनो वाहनों के यात्री सुरक्षित रहे। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने डबल टेकर बस मे सवार सभी यात्रियों को दूसरे वाहन मे बैठा कर दोनों वाहनों को सीज़ कर दिया है।
चालक की लापरवाही बनती है दुर्घटना का कारण
नेशनल हाइवे पर बेधड़क यात्रियों की जान का खतरा बन कर चलने वाली डबल टेकर बसे अक्सर बस चालकों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाओ का सबब बनती है जरा सी लापरवाही से बसे असुंतलित होकर यात्रियों के लिए काल बन जाती है। इसी क्रम मे ग्राम नेवला करसंडा स्थित मजार के निकट एक अज्ञात डंफर ने बहराइच से लखनऊ की ओर जा रही डिजायर गाडी नम्बर यूपी 32 पी आर 0095 को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे डिजायर मे बैठे लोग आंशिक रूप से घायल हो गये।
Bus collides with DCM during overtake, both of them fly, no casualties reported
0 टिप्पणियाँ