Barabanki News... जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र की बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर पर सोमवार को बिजली का कनेक्शन लग गया। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में प्रशासनिक और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पूजा के घर पहुंचकर कनेक्शन किया और राज्यमंत्री ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आपको बता दें कि जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के डलई का पुरवा अगेहरा बिरौली में बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर में पहली बार बिजली कनेक्शन लगा है। विद्युत विभाग की टीम ने मीटर लगाकर आपूर्ति शुरू की। पूजा पाल ने अपने घर में पहली बार एलईडी लाइट का स्विच दबाया। उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। मसौली विद्युत विभाग के अवर अभियंता लालजी सिंह और उनकी टीम ने उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश पर यह कार्य पूरा किया गया है।
वहीं इस मौके पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पूजा के घर पहुंचकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंत्री ने कहा कि पूजा ने भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र बनाकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, मुश्कीपुर प्रधान प्रतिनिधि ओमकार मौर्य और नायब तहसीलदार अन्नू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Child scientist Pooja Pal, who makes dust-free thresher, gets electricity connection at her house
0 टिप्पणियाँ