Barabanki News... प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आवाहन पर जनपद में तहसील स्तर पर किसानों एवं नौजवानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन देकर उनकी समस्याओं को हल कराने की मांग की।
मंगलवार को तहसील नवाबगंज में जिला एवं शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को अवगत किया कि किसानों को बुआई के समय जरूरी चीजे मुहैया नहीं हो रही हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने इस मौके पर कहा कि देश का अन्नदाताओं पर वर्तमान सरकार में जिस प्रकार शोषण हो रहा है। उससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है, क्योंकि न ही किसान को खाद उपलब्ध हो पा रही है और ना ही पूर्णं तरीके से बिजली। जबकि सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था। आज वह वादा पूरी तरीके से खोखला साबित हुआ है। इससे किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं और वह पूरी तरीके से बेहाल है। यह देश का दुर्भाग्य है कि, अन्नदाता के रूप में भगवान कहा जाने वाला आज किसान खुद अपनी उपजाऊ फसल के लिये दिन रात इधर उधर भटक रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल खराब होती सी नजर आ रही है। अगर किसानों का यह हाल है तो आने वाले समय में प्रदेश भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेगा।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि, वर्तमान सरकार में किसान व नौजवान पूरी तरीके से टूट गया है। जिससे प्रदेश के विकास में विराम सा लग गया है। आज की स्थित यह है कि देश वा प्रदेश में सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति हो रही है। नौजवान बेरोजगारी से परेशान आत्महत्या करने पर विवश है या क्राइम के रास्ते पर जा रहा है। जिससे समाज का माहौल काफी दूषित सा हो गया है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रवक्ता केसी श्रीवास्तव, एड0 वीरेन्द्र यादव, रामानुज यादव, आफाक अली, केशवराम, एड0 सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, सुशील मिश्रा, अखिलेश वर्मा, अनीता वर्मा, रश्मी यादव, तस्लीमन खान, किसन यादव, शबनम, अर्चना यादव, मोहम्मद सद्दन, आशीष शुक्ला, रामहरख रावत, विजय पाल गौतम, अरविन्द वर्मा, देवेन्द्र सिंह मोनू, विशाल शुक्ला, रामचन्द्र वर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Congress submits memorandum on problems of farmers and youth
0 टिप्पणियाँ