Barabanki News... श्रावण मास के पावन अवसर पर बाराबंकी के रामनगर तहसील स्थित प्रसिद्ध प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं/कांवड़ियों पर जिलाधिकारी श्शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावुक व अविस्मरणीय बन गया।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में प्रशासन का यह प्रयास श्रद्धालुओं की सेवा और उनके सम्मान को समर्पित है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुखद यात्रा के लिए पुलिस बल पूरी तरह सजग है। हमारी कोशिश है कि हर भक्त बिना किसी अवरोध के दर्शन लाभ प्राप्त कर सके।
मंदिर परिसर में उमड़ा जनसैलाब
लोधेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शिवलिंग पर जलाभिषेक हेतु लोग कतारबद्ध होकर आ रहे हैं। निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी लोधेश्वर मन्दिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और श्रद्धालुओं के बीच मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम रामनगर विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, कोतवाल अनिल पांडे व चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Devotees shower flowers from helicopter at Lodheshwar Mahadev temple
0 टिप्पणियाँ