Barabanki News... जिले में गर्मी की वजह से स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की घटनाओं पर शिक्षा विभाग की नींद टूट गई है। शिक्षा विभाग ने जिले के तमाम स्कूलों को गर्मी से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
जिले विधालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने जिले के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालय/मान्यता प्राप्त हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कालेज, तकनीकी शिक्षण संस्थानों एवं अन्य समस्त बोर्ड एवं महाविद्यालय को अवगत कराया है कि इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। जिसकी वजह से कक्षाओं में बच्चे बेहोश हो रहे हैं। इसलिए विद्यालय में विद्याथियों को गर्मी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु तत्काल प्रभाव से व्यवस्था की जाए।
ये दिए निर्देश-
1. समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेय जल की समुचित व्यवस्था की जाए।
2. गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्यार्थियों द्वारा आउट डोर शारीरिक किया कलाप नहीं कराया जाए।
3. प्रार्थना सभा छाया में करायी जाय तथा सभी विद्यार्थियों को विद्यालय आने से पूर्व घर से नास्ता/भोजन आदि ग्रहण करके ही विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जाए।
4. सभी विद्यालय प्राथमिक चिकित्सा किट, ओआरएस पाउडर/घोल, ग्लूकोन-डी/बिस्किट आदि अवश्य रखें।
5. सभी विद्यार्थियों को पंखायुक्त हवादार कमरे में बैठाया जाए।
6. छात्र/छात्राओं को धूपाघात से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया जाए।
7. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
Education department wakes up after many incidents, gives important instructions to schools
0 टिप्पणियाँ