ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने संगठन को दिया विस्तार

 

Barabanki News... जनपद के समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों द्वारा गठित कर्मचारी शिक्षक महासंघ अपने प्रगति की राह पर है। महासंघ की दूसरी बैठक शनिवार को कार्यालय जिला पंचायत भवन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही महासंघ का संविधान तैयार करके संगठन का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। महासंघ के विस्तार के लिए आगामी बैठक शीघ्र की जाएगी। जो कर्मचारी/ शिक्षक संगठन के पदाधिकारी अब तक महासंघ से नहीं जुड़े हैं, उनसे भी संपर्क करके महासंघ में शामिल किया जाएगा। 

 बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए शंभूनाथ पाठक को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। वहीं फूलचंद को संयोजक मंडल में तथा अमित मिश्रा एवं अनिल वर्मा को क्यूआरटी टीम में शामिल किया गया। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विकास भवन कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, वन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सिविल कोर्ट, ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन, सहायक विकास अधिकारी सेवा संघ, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सेवा संगठन, पशुधन प्रसाद अधिकारी संघ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ, पंचायती राज विभाग के विभिन्न संगठन, जिला कोऑपरेटिव बैंक सहित कई विभागों एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Employees Teachers Federation expands organization


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ