Barabanki News... जिले के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुश खुशखबरी है। अब उऩ्हें क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए समय और जगह का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। वो अपने समय के मुताबिक पेशेवर अंदाज में खेल का मजा ले सकेंगे। जी हां बाराबंकी के बंकी कस्बे से थाेड़ी दूर पर स्थित मोहम्मदपुर गांव में ABC टर्फ का शुभारंभ हो गया है। यहां क्रिकेट और बैडमिंटन के शौकीन किसी भी समय इन दोनों खेलों का मजा ले सकेंगे। साथ ही उनकी दूसरी सुविधाओं का भी इंतजाम रहेगा। बंकी कस्बे से थोड़ी दूरी पर मोहम्मदपुर गांव में शनिवार को ABC टर्फ का उद्घटान जिले के मशहूर यूनानी डॉक्टर एएच उस्मानी ने किया। इसके बाद से ये आम लोगों के लिए खुल गया। ABC टर्फ के संस्थापक आमिर उस्मानी और डॉक्टर नूर आलम ने बताया कि अभी ABC टर्फ में क्रिकेट और बैडमिंटन के लिए व्यवस्था की गई है। आगे इसमें और दूसरे खेलों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टर्फ का एरिया करीब 7 हजार स्कवायर फिट का है। जिसमें क्रिकेट के शौकीन किसी भी वक्त आकर खेल सकते हैं। टर्फ में खास दूधिया लाइट्स लगाई गई हैं। जिससे शाम के वक्त यहां का नजारा देखते ही बन रहा है। ABC टर्फ में आने वालों के लिए सॆस्थापकों ने मूलभूत सुवाधाओं का खास ख्याल रखा है। उनके लिए यहां खेल के साथ खाने पीने के लिए कैंटीन और प्रसाधन की भी व्यवस्था की गई है। ABC टर्फ के संस्थापक आमिर उस्मानी और डॉक्टर नूर आलम ने अपने संस्थान में लोगों को प्राकृतिक माहौल को देने की पूरी कोशिश की है। यहां उत्तम किस्म के पेड़-पौधों और विशेष प्रकार की घात लगाई गई है, जो यहां आने वालों को एक प्राकृतिक माहौल दे रही है।
0 टिप्पणियाँ