Barabanki News... मौजूदा लाइब्रेरी इंजार्ज और राजकीय इंटर कॉलेज की पूर्व प्राधानाचार्य पूनम सिंह की की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। उनकी कोशिशों से लाइब्रेरी निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रही है। लाइब्रेरी में किताबों समेत तमाम बदलाव और विकास के बाद अब 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल के उनके अनुरोध पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व (CSR) फंड से 10 केवीए का हाइब्रिड ऑफ ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट जिला पुस्तकालय में स्थापित करेगा, जिससे हजारों विद्यार्थियों को न केवल सतत्,निर्बाध बिजली प्राप्त होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।
राजकीय जिला पुस्तकालय हजारों विद्यार्थियों ,शोधकर्ताओं व पाठकों का अध्ययन का केंद्र है। जहां सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक अध्ययन हेतु खुला रहता है। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रभारी अपनी विधायक निधि से एसी.,इंटरनेट सुविधा ,कंप्यूटर,प्रिंटर इत्यादि की व्यवस्था पूर्व में कर चुके हैं। MLC अविनीश सिंह ने बताया कि 10 केवीए का हाइब्रिड ऑफ लाइन सोलर प्रोजेक्ट स्थापित होने से अध्ययनरत विद्यार्थियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुविधा मुहैया होगी,जिससे हजारों विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के इस केंद्र की उपयोगिता और सुदृढ़ हो जाएगी। उनके अनुरोध पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा सहमति प्रदान करने के लिए जिला प्रभारी ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि सोलर प्रोजेक्ट इसी माह में स्थापित हो जाएगा।
आपको बता दें कि जिले की लाइब्रेरी से इंचार्ज पूनम सिंह का काफी लगाव रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज की प्राधानाचार्य रहते हुए उन्हें लाइब्रेरी का अतिरिक्त चार्ज मिला था। उसके बाद से लगातार वो लाइब्रेरी के विकास और वहां उच्च स्तरीय सुविधाए दिलाने के लिए वो लगातार कोशिशें करती रहीं। इसके लिए उन्होंने हर किसी से सहयोग मांगा। लाइब्रेरी में पाठकों की संख्या बढ़ाने के लिए उन्होंने कई प्रयोग किए। अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से संपर्क साध कर वो लगातार कोशिशें करती रहीं। जिसका नतीजा ये है कि आज जिले की लाइब्रेरी की अपनी अलग पहचान है।
In-charge Poonam Singh's efforts bring color, now the library will get 24 hours of electricity
0 टिप्पणियाँ