Barabanki News... जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील इलाके में शुक्रवार दोपहर तेज आंधी और बारिश की वजह से संकेतक टूटकर सड़क पर गिर गया। गनीमत ये रहा कि हादसे के वक्त कोई आसपास नहीं था। इसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरौलीगौसपुर तहसील इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक क्षेत्र में काले बादल छाए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान बदोसराय-टिकैतनगर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया दिशा संकेतक बोर्ड तेज आंधी और तूफानी हवाओं के कारण टूटकर सड़क पर गिर गया। बोर्ड के नीचे खड़ी एक स्कूटी दबकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। गनीमत यह रही कि स्कूटी पर कोई सवार नहीं था और चालक बगल में खड़ा था, जिससे वह बाल-बाल बच गया। अन्यथा यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। बोर्ड गिरने से मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। इस जाम में एक एंबुलेंस भी कुछ देर के लिए फंस गई। स्थानीय लोगों ने वैकल्पिक मार्ग तलाशकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। घटना के बाद स्कूटी का चालक काफी परेशान दिखाई दिया। स्थानीय निवासियों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्डों की नियमित जांच करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
Indicator broken in storm, scooter shattered, major accident averted
0 टिप्पणियाँ