ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: मुस्लिम रिजर्वेशन पर सपा सांसद ने दिया गोलमोल जवाब, सवालों से घिरे, तो भाग खड़े हुए

 

Barabanki News... आरक्षण दिवस में समारोह में शिरकत करने आए समाजवादी के सासंद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने मुस्लिम आरक्षण के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया। वाद सवालों से घिरते देख, वो बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए।

   

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आरक्षण दिवस और संविधान मान स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। नगर के राजकमल पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अंबेडकरनगर से सपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने पिछड़ों और अनुसूचित जाति के आरक्षण को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है और आरक्षण को खत्म करने के लोकतंत्र को खत्म कर देगी। तमाम मुद्दों पर वो काफी मुखर नजर आए, लेकिन जब मुस्लिम रिजर्वेशन पर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने के बजाए गोलमोल जवाब दिया।

लालजी वर्मा से जब मुस्लिम आरक्षण पर पार्टी का स्टैंड जानने के लिए सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हमारा, जो संवैधानिक दायित्व है, सबको हिस्सेदारी देने की। उसके लिए हमारी पार्टी ने हमेशा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने पहले भी नारा दिया था कि सोश्लिस्टों ने बांधी गांठ, पिछड़े पावें 100 में 60। उस कदम को मुलायम सिंह यादव ने आगे बढ़ाया। 1994 में जब उन्होंने जब आरक्षण अधिनियम बनाया था। उसमें भी उन्होंने उस बात की जिम्मेदारी ली थी और उसकी रास्ते पर चलते हुए अखिलेश यादव ने संकल्प विया है कि हम संवैधाानिक दायियत्वों का निर्वहन करेंगे और उन वंचित लोगों को जिनको अधिकार नहीं मिला है, उनको अधिकार देने का काम करेंगे। ओबोसी रिजर्वेशन में मुस्लिम आरक्षण को अलग करने के सवाल का भी वो स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। उन्होंने थोड़ा लड़खड़ाने के बाद संभलकर कहा कि हम सब इस पर मिलकर तय करेंगे। इसके बाद मुस्लिम दलितों के आरक्षण पर आर्चिकल 341 के तहत लगी पाबंदी के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कमैरे के सामने से चल पड़े।

SP MP gives evasive reply on Muslim reservation, surrounded by questions, ran away

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ