रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News... जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 7 लोगों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है। सभी लोग मंगलवार सुबह से लापता हैं। पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई है, लेकिन 24 घंटे गुजरने के बाद भी इन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में सरसों तेल कारोबारी आजम और उनके परिवार के सात सदस्य संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। मंगलवार सुबह यह घटना सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया। आजम गांव के बाहर स्पेलर मशीन से सरसों का तेल निकालने का काम करते थे। परिवार में उनकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं। रिश्तेदारों के अनुसार सुबह जब संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने घर जाकर देखा, जहां दरवाजे बंद थे और दो मोबाइल अंदर ही रखे मिले। साथ ही एक मालवाहन भी गायब है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आजम पर भारी कर्ज था। कुर्सी प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गहन छानबीन कर रही है और परिवार की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं,जबकि परिजन और पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।
Seven members of a family go missing from home

0 टिप्पणियाँ