Barabanki News... जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में कांवड़ियों से मारपीट के बहाने माहौल को खराब करने की कोशिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने इस बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए आधक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में रविवार की रात सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थाना के कुंसडा गांव के तमाम युवक डीजे के संग भगौली से कांवड़ यात्रा लेकर महादेवा में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। कांवरियों का जत्था मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास पहुंचा, तो कुछ लोगों ने कांवड़ियों पर हमला बोलकर के लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के कुंसडा गांव के सुनील वर्मा और राजकुमार वर्मा को चोटें आईं, जबकि बचाव में इसी गांव का कोमल वर्मा घायल हो गया। बताया जा रहा है इससे पहले फतेहपुर थाना क्षेत्र के ब्राहमणी टोला के नन्हा यादव की कांवड़ियों ने यात्रा में शामिल युवती व महिलाओं पर टिप्पणी करने की वजह से पिटाई कर दी थी। पिटाई से नाराज नन्हा यादव ने मोहम्मदपुर खाला गांव के विष्णु कांत प्रजापति को जानकारी दे अपने साथियों के साथ मोहम्मदपुर खाला के पेट्रोल पंप पर मिलने की बात कही। जिसके बाद में एकत्र हुए, करीब दो दर्जन लोगों के साथ नन्हा यादव रायपुर पुलिया के पास पहुंचे और कावंड़ियों पर हमला बोल दिया। इसमें तीन कांवरियों को चोटे आईं। मारपीट के बाद दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा कांवरियों पर हमला की चर्चाएं होते ही आस-पास के लोग एकत्र हुए, लेकिन पुलिस को घटना स्थलों पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला। वहीं राजकुमार व सुनील वर्मा ने तहरीर में बताया, कि ट्रैक्टर-ट्राली आगे पीछे करने के लिए, उपजे विवाद में ब्राह्मणी टोला मोहल्ला फतेहपुर थाना के नन्हा यादव, विष्णुकांत प्रजापति निवासी मोहम्मदपुर खाला, सुमित निवासी चंदूरा से विवाद हो गया था। जिसमे इन लोगों ने कुछ अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडो से हमला कर दिया। इसमें राजकुमार और सुनील को चोटे आईं हैं। पेट्रोल पंप, अन्नपूर्णा व पंचायत भवन पर लगे कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस ने देर रात दबिश देकर नन्हा यादव, विष्णु कांत प्रजापति, आकाश यादव, एहद, समीर व सुमित को पकड़ लिया। उधर पकड़े गए आरोपित मोहम्मदपुर खाला,चंदूरा व फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। तो घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी सूरतगंज भेजा है। जबकि आरोपियों को फतेहपुर तहसील भेजा है। जहां उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने शांति भंग में सभी को जेल रवाना किया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि नन्हा यादव का विवाद किसी अन्य जत्था में शामिल कांवरियों से हुआ था, लेकिन उसने गलत जत्था पर हमला बोला था। यादि कुछ अन्य के नाम प्रकाश में आते है तो उन दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
The conspiracy failed due to the alertness of the police, those who attacked the Kanwarias were arrested
0 टिप्पणियाँ