Barabanki News.... जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन सभा की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बताते चलें कि रविवार दोपहर सफदरगंज थाना क्षेत्र के बेलहरी बाग़ गांव के मजरे अकबरपुर के आदित्य पुत्र स्व सुंदरलाल के घर पर जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के जलुआ का पुरवा मजरे रसूलपुर किदवाई के उमेशचंद्र पुत्र कल्लू द्वारा प्रार्थना सभा की जा रही थी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया और प्रार्थना सभा में शामिल लोग भाग खड़े हुए। सोमवार हिंदु परिषद प्रखंड मसौली अध्यक्ष मनोज कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी ग्राम बेहटा थाना सफदरगंज की तहरीर पर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बताते चले गत 18 मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के बांकीपुर मजरे दुर्जनपुर निवासी राकेश उर्फ़ लाला नट के मकान पर ढोलक के संगीत के साथ धर्म परिवर्तन की प्रार्थना सभा चल रही थी। जिसमें सर्वाधिक दलित समाज के लोग शामिल थे। इसमें हिंदु से लोगो को ईसाई बनाया जा रहा था । बजरंग दल के जिला संयोजक विनय कुमार राजपूत की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ज्ञानन्जय गौतम पुत्र नौमीलाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना सफदरगंज, श्यामसुंदर रावत पुत्र केशन निवासी ग्राम बरहा थाना राम सनेहीघाट, राधेश्याम गौतम पुत्र फकीरेलाल निवासी ग्राम कटईया थाना जैदपुर व कार्यक्रम आयोजक राकेश उर्फ़ लाला की पत्नी रेखा व पुत्री शिवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Two arrested in connection with religious conversion case
0 टिप्पणियाँ