ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: आमने-सामने से भिड़ीं बाइक्स, दो की मौत

 

रिपोर्ट-रिजवान अहमद

Barabanki News... जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई। वहीं दुघर्टना में महिला व उसके बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

 पुलिस के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के तौहीद (20) सोमवार सुबह अपनी चाची किस्मतुल, चचेरा भाई अरहान (5) को लेकर सीतपुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के समदा स्थित रिश्तेदारी में मिट्टी में शामिल होने गया था। दोपहर बाद वह बाइक से घर लौट रहा था कि जिगनी गांव के पास सूरतगंज से वापस घर जा रहे देवरिया विवेकपुर मजरे चांदपुर थाना रामपुर मथुरा के करन (22),अंकुल (25), हजारी (23) की बाइक से जोरदार आमने सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल सीएचसी सूरतगंज में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टर रिजवान शेख ने करन व तौहीद को मृत घोषित कर दिया, जबकिं दुर्घटना में घायल अंकुल व किस्मतुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। शेष हजारी व मासूम अरहान का इलाज सीएचसी में किया जा रहा पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Two killed in motorcycle collision


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ