Barabanki News... जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में पिछली 18 जून को हुए अरविंद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अरविंद की हत्या अवैध संबंधों के शक में उसके साथी ने ही की थी। पुलिस ने इस मालमे के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल तार व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद की है।
गौरतलब है कि 22 जून को घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी गांव के माता प्रसाद गौतम पुत्र स्व0 बेंचालाल ने तहरीर दिया कि करीब 25 वर्ष पूर्व अरविन्द लोध पुत्र स्व0 रामपाल को जे.जे.एम रोड लखनऊ से अपने साथ लाया था और अरविन्द उनके घर में परिवारिक सदस्य के रूप में रहकर खेत की रखवाली करता था। अरविन्द प्रतिदिन की तरह गांव के बाहर खेत की रखवाली करने गया था और 21 जून की सुबह वादी की पुत्री जब खेत गयी, तो अरविन्द मृत अवस्था में मिला, जिसके गले में चोट का निशान था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना घुंघटेर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना घुंघटेर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए गुरूवार को अभियुक्तगण घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी गांव के संतोष कुमार पुत्र जानकी प्रसाद और बृजेश कुमार पुत्र मैकूलाल को जमुआ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल एक बण्डल एल्युमीनियम तार व घटना में प्रयुक्त एक अदद पैशन प्रो मोटर साइकिल यूपी 32 ईयू 0928 बरामद किया गया।
पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष वादी का सगा भतीजा है, जो राजगीर का काम करता है और अभियुक्त बृजेश उसके साथ लेबर का काम करता है। अभियुक्त संतोष ने 18 जून को वादी के घर पानी लेने गया था, जहां पर मृतक और अपनी चाची को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, तभी से मृतक को मारने हेतु योजना बनाने लगा था। 20/21 जून की रात योजनाबद्ध तरीके से अभियुक्त संतोष अपने साथी/अभियुक्त बृजेश के साथ मिलकर रैंगवा पुल के पास वादी के खेत में बने छप्पर में सो रहे वादी के मुंह बोले भाई/मृतक अरविन्द की एल्युमीनियम तार से गला कस कर हत्या कर दिया।
Whom he raised like a son, he did a shameful act, angry nephew put him to death
0 टिप्पणियाँ