ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: सपा जिलाध्यक्ष और सभासद पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप, 151 में चालान भी हुआ

 

Barabanki News... सपा जिलाध्यक्ष और सपा के एक सभासद पर गंभीर आरोप लगा है। नगर के नवीन मंडी स्थित एक दुकानदार ने दोनों पर दुकान में जबरन कब्जा करने एवं तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायक IGRS पर की है। 

 नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन के पीड़ित मो नदीम का आरोप है कि उसने नवीन मंडी में सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज से दुकान किराए पर ले रखी थी। वो उस दुकान में सालों से किराएदार है। आरोप है कि इस दुकान को नियमों के विरुद्ध खाली कराए जाने का जबरन दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित का कहना है कि इस मामले को लेकर अदालत में मुकदमा भी चल रहा है। नदीम का आरोप है कि गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष द्वारा सभासद ताज एवं उनके कुछ अन्य साथियों को भेजकर दुकान का ताला तोड़कर समान बाहर फेंकवा दिया गया है।
 पीड़ित का आरोप है कि सभासद ताज बाबा अपने अन्य साथियों के साथ दुकान में घुसे और ताला तोड़कर जबरन सारा समान फेंक दिया और गल्ले में रखी नकदी भी निकाल ले गए। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत IGRS पोर्टल पर की है। साथ ही विपक्षियों द्वारा जान माल का खतरा होने की आशंका भी जताई है। 

 वहीं इस मामले पर सभासद ताज बाबा ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि गलत तरीके से दुकान पर कब्जा करने का विपक्षी प्रयास कर रहे हैं।

मामले की पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस द्वारा दोनों पक्षों जिनमें मो नदीम , मो शाहरुख एवं सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ का 151 में चलान कर दिया। जिसके बाद उन्हें उपजिलाधिकारी न्यायालय से जमानत मिल गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ