Barabanki News... जागो री जागो संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति द्वारा जिला महिला अस्पताल में प्रसूताओं में 90 पैकेट फल और 30 नवजात कन्याओं में बेबी किट निःशुल्क वितरण किया गया।
वितरण में अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार, संस्था प्रमुख चंद्र प्रकाश की सहभागिता रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत बालिकाओं द्वारा गुलाब पुष्प देकर एवं सचिव सोनिया वर्मा द्वारा स्टोल ओढ़ाकर तथा अहिल्याबाई होलकर का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में दिनेश कुमार वर्मा, सोम नाथ रस्तोगी, कंचन तिवारी, पूनम मिश्रा वार्डन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, धर्मेंद्री, जागो री जागो ग्राम नानमऊ वालेंटियर बबिता, श्वेता पटेल, ग्राम मंजीठा वालेंटियर पारुल, नेहा, काजल तथा विशेष रूप में उदयन केयर शालिनी फेलोशिप की कोऑर्डिनेटर कुसुम के साथ 10 वालेंटियर ने बहुत ही अनुशासित एवं सुव्यवस्थित ढंग से वितरण में सहयोग किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने वि ख हरख की ग्राम पंचायत नानमऊ में चौपाल लगाकर महिला हितैषी केंद्र जागो री जागो द्वारा महिलाओं के लिए संचालित रुमाल विनिर्माण कार्यक्रम से प्रदत किए जा रहे रोजगार, महिलाओं की समस्या आदि की जानकारी ली तथा उनके द्वारा महिलाओं को सलाह दी गई कि घर पर अपने नाम की पट्टिका लगाकर स्वयं को पहचान दें और एक पौधा भी लगाया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान जागवरी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

0 टिप्पणियाँ