Barabanki News... जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दर्शन के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया और उसके वहां बगदड़ मच गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्ज़न से अधिक शिवभक्त श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सावन के तीसरे सोमवार को पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया। इसके बाद वहां लगे टीन शेड में करंट उतर आया। इसके बाद कई श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए और भगदड़ मच गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्ज़न से अधिक शिवभक्त श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें दो गंभीर हैं। जानकारी के मुताबिक त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को भर्ती कराया गया, जिनमें पांच को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। वहीं, हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज सीएचसी पर घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है। जिनमें से दो को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है। हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे गए। इसके बाद हालात काबू हो गए। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदरों द्वारा पुराने तोड़े गए बिजली के तार के चलते करेंट उतरा है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के अनुसार घायलों को इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज भेजा गया है। गंभीर रुप से घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

0 टिप्पणियाँ