ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: औसानेश्वर हादसे पर पुनिया ने जताया दुख, कहा- ऐसी घटनाऐं भविष्य में न हो, पुख्ता इंतजाम करें

 

Barabanki News... हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन के दौरान विद्युत करंट उतर जाने से भगदड़ सी मच गई जिनमें 2 श्रद्धालू की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा भगदड़ में कई श्रद्धालूगण घायल हो गये, जिसकी सूचना पर पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने एक प्रतिनिधि मण्डल भेजा जिसमें जिलाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर पीड़ित व घायल लोगों के परिवारजनों से घटनाक्रम जाना और उनके स्वस्थ होने की मंगल कामना की, साथ ही उन्हें पार्टी और बाराबंकी सांसद की ओर से हर संभव मदत करने का आश्वासन दिया। 

 इस घटना से पूर्व सांसद पीएल पुनिया एवं सांसद तनुज पुनिया को दिली आघात पहुंचा और उन्होनें मृत श्रद्धालू की आत्मा की शांती के लिये ईश्वर की प्रार्थना करते हुये घायलों की शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की तथा हर संभव मदत करने की बात कही। साथ ही साथ श्री पुनिया ने कहा कि, सावन का महीना चल रहा है, जिससे क्षेत्र के प्राचीन मन्दिरों में प्रशासन वा प्रबन्ध कमेटी का दायित्व बनता है कि, वह व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न करें जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न होने पावे और ऐसी घटनाऐं भविष्य में न हो उसके पुख्ता इंतजाम किये जायें। 

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता के0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अजीत वर्मा, रमेश कश्यप, प्रशान्त सिंह, राजेन्द्र सोनी, अजय रावत, तरूण चावला, देवेन्द्र सिंह मोनू, राहुल रावत सहित इत्यादि कांग्रेस जन मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ