Barabanki News....फतेहपुर थाना क्षेत्र के दिकोलिया मजरे देवखरिया में एक 35 वर्षीय महिला को घर में मौजूद जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी पहुंचे वहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 111 प्राप्त विवरण के अनुसार सोमेश कुमार जो मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करता था उसकी 35 वर्षीय पत्नी सीता रात करीब दो बजे सोई हुई थी इस दौरान सीता के हाथ की ऊँगली में जहरीले सर्प ने डस लिया और सीता जोर-जोर से दर्द से चिल्लाने लगी परिजन सामान्य दर्द समझे और नजर अंदाज कर दिये वहीं सुबह पहर हालत बिगड़ने लगी और परिजन इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे जहाँ पर इलाज के दौरान उपस्थित डॉक्टर ने सीता को मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतका के रिश्ते में जेठ राकेश कुमार ने बताया की सीता तीन बच्चो की माँ थी जिसमे 13 व 11 वर्षीय दो पुत्र व 9 वर्षीय पुत्री है जिसने शाम में घर सर्प होने की बात बताई थी उसी सर्प ने डंसा होगा सम्भवत: वहीं मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं सीएचसी के डॉक्टर ने कहा यदि काटने के तुरंत बाद महिला को सीएचसी लाया गया होता तो जान बच सकती थी।

0 टिप्पणियाँ