Barabanki News... वोटर लिस्ट में कथित धांधली को लेकर इंडिया गठबंधन की पार्टियां लगातार आरोप पर आरोप लगाती जा रही हैं। इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को संसद भवन में जिले की कुर्सी विधानसभा का उदाहरण देकर एक बार फिर आरोपों की बारिश की।
अखिलेश यादव ने संसद भवन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुर्सी, शाहगंज, छिबरामऊ, श्रावस्ती, मड़ियांवा, ये वो सीटें हैं, जहां हम बहुत कम वोटों से चुनाव हारे हैं। अखिलेश एक पेपर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ये सब डीलीटेड वोट हैं। अखिलेश ने कम इन सीटों को हम कम समय में आईजेंटीफाई कर पाए हैं। उन्होंने कहा हम जिस फॉर्म में वोटर लिस्ट चाहते हैं, वो मिल जाए, तो हम ज्याद ढूंढ कर दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 19 जो वोट डाले हैं, वो 22 में कट गए। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने की अगर प्रक्रिया है तो वोट कटवाने की भी प्रक्रिया है, हमारी डिमांड इतनी है कि एक जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दो पूरे देश में एक भी वोट नहीं कटेगा। 2019, 22, 24 में एक भी अधिकारी हटा हो तो बता दो। आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कुर्सी क्षेत्र में सपा उम्मीदवार की हार सिर्फ 226 वोटों से हुई थी। इसके अलावा प्रदेश की कई ऐसी सीटें रही हैं, जहां सपा उम्मीदवार काफी कम वोटों से हुई थी।
Akhilesh again made a flurry of allegations by giving the example of the chair

0 टिप्पणियाँ