Barabanki News... हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। इसके तहत 29 से 31, अगस्त तक होने वाली इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं, वृहद खेल और फिटनेस कियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा टी०वी० स्कीन पर शपथ ग्रहण कार्यकम को आयोजित कर किया गया। इस मौके पर हॉकी प्रतियोगिता में नगर के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बाबा गुरूकुल एकादमी को 5-0 से हरा दिया। जिले में कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और कहा जनपद सदा से हॉकी खिलाड़ियों से भरा रहा है, के०डी० सिंह बाबू साहब ने जिले का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया है। एणएलसी अंगद सिंह ने विशिष्ठ अतिथि ने अपने इस वाक्य से खिलाड़ियों में जोश भरते हुये कहा "कि बालक पढ़ता अपने लिये है, परन्तु खेलता देश के लिये है। उन्होनें जिले के खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुये कहा कि मैं कीड़ा भारती का सदस्य हूँ। खेल के लिये जब भी आवश्यक्ता होगी। मैं सदा तैयार रहूँगा। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने कहा कि आज इस मैदान पर आकर ऐसा महसूस हो रहा है, कि हम भी कभी खिलाड़ी रहे है। मैदान में आने के बाद एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ। प्रतियोगिता में 06 जनपद की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाईनल मैच अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज, बनाम बाबा गुरुकुल एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज 5-0 से विजयी रहा।
प्रतियोगिता का समापन मंत्री सतीष चन्द्र शर्मा के द्वारा पुरस्कार वितरण कर किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिये इस र्क्स काफी नौकरियों निकाल कर नौजवानों और खिलाड़ियों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया है, उन्होनें सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जोड़कर खेल को बढ़ावा दिया है। इस वर्ष खेल दिवस जो कि मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर मनाया जाता है उसको मनाने के लिये वह स्वंय हॉकी स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की एवं नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।
इस मौके पर राकेश सिंह, परि०निदेशक, राजेश कुमार सोनकर, कीड़ाधिकारी, सचिव, जिला हॉकी संघ महबूब किदवई, अध्यक्ष, जिला हॉकी संघ चन्दारानी, वरिष्ठ खिलाड़ी मो० असलम, उपाध्यक्ष, जिला हॉकी संघ, देव कुमार गुप्ता, भाजपा नेता, जितेन्द्र वर्मा,चन्द्रप्रकाश गुप्ता, श्मनोज कुरील, सदस्य, राज्य सलाहकार समिति उ०प्र० सरकार अनन्त कुमार अस्थाना, कीड़ा सचिव/प्रवक्ता शारिरिक शिक्षा नेश्नल इण्टर कालेज, फतेहपुर, तौहीद खान, खेल प्रशिक्षक एवं समस्त अशंकालिक मानदेय ate प्रशिक्षक / प्रशिक्षिका तथा कार्यालय स्टाफ जिला खेल कार्यालय, उपस्थित रहें।
Cow Sports Day celebrated with great fanfare, Niblett School beats Baba Gurukul Academy in Hockey


0 टिप्पणियाँ