ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: अखिलेश के आरोप का DM ने दिया जवाब, कहा- कुर्सी की शिकायत जांच में निकली गलत

 

Barabanki News... वोटर लिस्ट में कथित धांधली के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जिले के DM शशांक त्रिपाठी ने खंडन किया है। DM ने अखिलेश यादव के ऑफिशियल एक्स हैंडल हैंडल पर इसका जवाब दिया है।
अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से DM शशांक त्रिपाठी ने लिखा है कि जिले के विधान सभा क्षेत्र 266-कुर्सी के 2 मतदाताओं के शपथ पत्र उनके नाम मतदाता सूची से गलत ढंग से काट दिये जाने के संबंध में प्राप्त हुए। जांच में पाया गया कि उपर्युक्त दोनों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। 

आपको बता दें कि इससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कुछ शपथ की तस्वीरें शेयर करने के साथ लिखा था कि जो चुनाव आयोग ये कह रहा है कि हमें यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये ऐफ़िडेविट नहीं मिले हैं, वो हमारे शपथपत्रों की प्राप्ति के प्रमाण स्वरूप दी गयी अपने कार्यालय की पावती को देख ले। इस बार हम मांग करते हैं कि चुनाव आयोग शपथपत्र दे कि ये जो डिजिटल रसीद हमको भेजी गयी है वो सही है, नहीं तो ‘चुनाव आयोग’ के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ भी शक के घेरे में आ जाएगा। 

 भाजपा जाए तो सत्यता आए!

DM responds to Akhilesh's allegation, says complaint turned out to be wrong in chair investigation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ