ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: वर्कशॉप में दूर कीं पीरियेड्स की भ्रांतियां, बालिकाओं ने साझा कीं जिज्ञासाएं

 

Barabanki News... माहवारी स्वास्थ्य, स्वच्छता और इससे जुड़े मिथकों व सामाजिक भ्रांतियों को तोड़ने के उद्देश्य से जागो री जागो द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन नानमऊ गांव में किया गया। इस कार्यशाला में आरोहिणी एडवोकेसी (शेफ,लखनऊ) को आमंत्रित किया गया।

 कार्यशाला का संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रार्थना वर्मा जागो–री–जागो और अनुपमा एवं अनुष्का जी द्वारा किया गया। जिसमें माहवारी से संबंधित स्वास्थ्य, स्वच्छता, मिथकों और भ्रांतियों पर खुलकर सरल भाषा में चर्चा की गई। 60+ महिलाओं और किशोरियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं और बताया कि हम महिलाएं और किशोरियां इस गंभीर महत्वपूर्ण विषय पर परिवार में व बाहर एक दूसरे से बात करने में कतराती है शर्म महसूस करती है और दुकान से सेनेटरी पैड स्वयं न खरीदकर दूसरों से मंगवाती है। 

 इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सेनेटरी उत्पाद निःशुल्क वितरण किया गया जिसके साथ सभी माहवारी को लेकर प्रचलित गलत धारणाओं को दूर करने और सही जानकारी को अपनाने और स्वयं दुकान से सेनेटरी उत्पाद खरीदकर लाने और आपस में बातचीत करने हेतु संकल्पित हुई।

Girls share curiosities in workshop to dispel misconceptions about periods

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ