ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: इस्लामिक क्विज संपन्न, शाहीन बनीं विनर

 

Barabanki News... समाजिक संस्था फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से रविवार को लड़कियों के लिए इस्लामिक किवज का आयोजन किया गया। इस मौके पर इस्लामिक क्विज के पहली तीन अभ्यर्थियों को खास इऩाम से नवाज गया। इसके अलावा इस्लामिक क्विज में हिस्सा लेने वाली तमाम तोलबा को भी सांत्वाना पुरुस्कार दिए गए।

   

फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से लड़कियों में दीनी जज़्बा पैदा करने के मकसद से हर साल इस्लामिक किवज प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। लगातार हर साल इसमें प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस्लामिक क्विज में हिस्सा लेने वालों को तैयारी के लिए किताब दी जाती है। जिस से लड़कियां तैयारी करती हैं। रविवार की सुबह डॉक्टर ए.एच उस्मानी के मोहल्ला रफीनगर स्थित आवास पर इस्लामिक क्विज संपन्न हुआ। इस साल इसमें 22 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। इस इस्लामिक किवज में प्रथम पुरस्कार शाहीन पुत्री अशरफ अली,द्वितीय पुरस्कार खदीजा बानो पुत्री रफीक अहमद और तृतीय पुरस्कार ऐमन अखतर पुत्री मोहम्मद रईस ने प्राप्त किया। सभी हिस्सा लेने वालों की हौसला अफ्जाई के लिए गिफ्ट और सर्टीफिकेट दिए गये। इस मौके पर मास्टर शाहनवाज, हाफिज मुशर्रफ, आमिर उस्मानी,नियाज खान, सुधीर मौजूद रहे। फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के सदर डॉक्टर ए.एच उस्मानी ने सभी प्रतिभागियों की तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ