ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: क़िरत और इस्लामिक क्विज में मदरसे के छात्रों ने दिखाया हुनर

 

Barabanki News... चौथा फरजाना बेगम मेमोरियल इस्लामिक क्विज व मुक़ाबला किरअत प्रोग्राम जुमेरात को सत्यप्रेमीनगर स्थित अकसा मस्जिद में संपन्न हुआ। प्रोग्राम में लखनऊ समेत करीब के 13 मदरसों के बच्चों ने हिस्सा लिया। 

हर मदरसे से 4 बच्चे बुलाए गये थे 2 बच्चे मुकाबला किरअत के और 2 बच्चे तहरीरी इम्तिहान इस्लामिक किवज के थे। मुकाबला किरअत के मुमतहिन(परीक्षक) जनाब कारी इस्माईल साहब और जनाब कारी अकील साहब रहे। तहरीरी इम्तिहान की जिम्मेदारी हाफिज शफी उर रहमान साहब ने संभाली। 


 मुक़ाबला किरअत में मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकिया बड़ागांव के मोहम्मद कैफ प्रथाम, मदरसा अलहमद इस्लामी मलका गेटी फाटक लखनऊ के मोहम्मद आतिफ द्वितीय और तीसरे नंबर मदरसा जामिआ नूरुल हुदा सतरिख के हम्माद-उर-रहमान रहे। 

इस्लामिक किवज में पहले तीन स्थान पर आने वालों को मोमेंटो, गिफ्ट और सर्टीफिकेट दिये गए, बाकी सभी हिस्सा लेने वालों को गिफ्ट और सर्टीफिकेट देकर हौसला अफजाई की गई। प्रोग्राम में कारी इस्माईल साहब, कारी अकील साहब, हाफिज मुखतार साहब ,कारी अशफ़ाक साहब, हाफिज जीशान साहब, कारी मोईन साहब, मौलाना शादाब साहब,मौलाना समीर साहब,कारी यूसुफ साहब,हाफिज सुल्तान आलम साहब, हाफिज अबू उबैदा साहब, हाफिज उजेर साहब, हाफिज शमून साहब, हाफिज हबीब साहब, हाफिज अबरार साहब, कारी अकील अख्तर साहब, चौधरी शुएब साहब, अंजुम उसमानी साहब, शौकत अदीब साहब,शीराज उसमानी साहब, अममार उसमानी,आमिर उस्मानी,नियाज खान हाफिज अखलाक साहब,शादाब साहब,रिफाकत साहब,फरीद एडवोकेट साहब के अलावा बहुत लोगों ने शिरकत की। फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के सदर डॉक्टर ए.एच उसमानी ने सभी मेहमानो का शुक्रिया अदा किया कारी इस्माईल साहब की दुआ के बाद जोहराना के साथ प्रोग्राम खत्म हुआ।


Madrassa students show their skills in Qirat and Islamic quiz

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ