ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण कार्य शुरू, 22 अगस्त तक है मौका

 

Barabanki News... अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनसामान्य की जानकारी हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की संशोधित अधिसूचना के द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्गत किया गया है।

 ग्राम पंचायत के निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य आज दिनांक 19 अगस्त 2025 से प्रारंभ हुआ है, जिसके अंतर्गत घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, संशोधित एवं विलोपित होने वाले नामों तथा नए मकानो/वर्तमान निर्वाचक नामावली में छूटे हुए मकानो के निर्वाचकों के नामों की जांच और परिवर्धन का कार्य प्रारंभ हुआ है। अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) ने बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 19 अगस्त से 22 सितंबर तक मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in के माध्यम से वेब रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है।
Panchayat elections 2019: Voter list revision begins


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ