Barabanki News... प्रदेश की विधान सभाओं में मतदाता सूची से विभिन्न जातियों के नाम काटे जाने के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समाजवादी महिला सभा की कार्यकत्रियों ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
नगर के छाया चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष पूनम यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकत्रियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है गया है कि
समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश की विधान सभाओं में मतदाता सूची से पिछड़ी जातियों, यादव मुस्लिम, मौर्या प्रजापति, बघेल आदि के नाम बड़ी संख्या में काटे जाने की लिखित शिकायत की गई थी और पार्टी द्वारा शपथ पत्र सहित मतदाताओं के 18,000 वोट काटने की लिखित शिकायत शपथ पत्र देकर की गई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा हैं, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पार्टी द्वारा 18,000 मतदाताओं के काटे गये नामों का शपथ पत्र सूचित की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाये, जिससे कि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध ढंग से हटाया जा सके।
SP Mahila Sabha protests, demands probe into deletion of names from voters' list

0 टिप्पणियाँ