ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: खाद समस्या को लेकर सपा का जोरदार प्रदर्शन, पूर्व एमएलसी बोले-किसानों की समस्या बर्दाश्त नहीं

 

Barabanki News... जिलें में व्याप्त खाद समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू के नेत-त्व में जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों को खाद उलब्ध कराए जाने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू कहा कि अन्नदाता, जो पूरे देश का पेट भरते हैं। आज खुद भूखा-प्यासा खाद के लिए सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर है। पूरे देश को अनाज उपलब्ध कराने वाला किसान आज एक-एक बोरी खाद के लिए परेशान हाल घूम रहा है। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व एमएलसी ने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र में खाद की भयंकर किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ दी है। हर सहकारी समिति पर दिन रात किसान की लंबी-लंबी लाइनों में लगकर पसीना बहा रहे हैं। फिर भी अभी तक जरूरत के मुताबिक किसी भी किसान को खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है। ये बहुत ही दुखद है। इसका समाधान तुरंत होना चाहिए, क्योंकि हमारी मिट्टी, हमारे किसान और हमारा अन्न ही हमारी ताकत है। इनका यूं दिन रात लाइन में लगकर खाद के लिए इंतजार करना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। समाजवादी पार्टी किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, हम निरंतर किसानों की जरूरत के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
जिला प्रशासन से किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए जिला महासचिव हिमांशु यादव ने कहा कि प्रशासन किसानों के संकट का समाधान करें और किसानों को राहत देने के लिए इनकी जरूरत के हिसाब से तुरंत खाद आपूर्ति करे। दिन रात, पानी बूंदी धूप मे कतारों में लगे किसान भाइयों राहत देने का काम करें। पूरे देश का पेट भरने वाले हमारे किसान भाई एक-एक बोरी खाद के लिए यूं दर-दर भटकें यह बर्दाश्त करने योग बात नहीं है। 

 इस मौके पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल माती, जिला उपाध्यक्ष प्रदुमन यादव, कामता प्रसाद यादव, जिला पंचायत सदस्य चक्खन यादव, जिला सचिव ज्ञान सिंह यादव, प्रदेश सचिव रजनी यादव, तरन्नुम निशा, विजय रावत, हरिनाथ सिंह, रंजीत यादव, अनुज यादव, बलवान सिंह, रामवीर सिंह, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, अभिषेक वर्मा, अखिलेश यादव ,अमित यादव, सतीश यादव, पुष्पेंद्र यादव, रमेश चंद्र ,अनिल कुमार, लवकुश यादव, गुरु वचन लाल यादव, विश्वनाथ यादव, विजय रावत, रमेश यादव, उमेश कुमार, चेतराम आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

Samajwadi Party strongly protests over fertilizer problem, former MLC says – farmers' problems will not be tolerated

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ