रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News... जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर टप्पेबाजी की बड़ी वारदात सामने आई। यहां ग्राहक बनकर आए दो अज्ञात युवकों ने गिट्टी-मौरंग की दुकान पर सीमेंट लेने के बहाने काउंटर से लाखों की नकदी पार कर दी और बाद में फरार हो गए। टप्पेबाजी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर थाना क्षेत्र के पिपरसण्ड गांव के पंकज वर्मा रीवासींवा में गिट्टी-मौरंग व सीमेंट की दुकान चलाते हैं। बुधवार दोपहर करीब दो बजे दो युवक सीमेंट खरीदने के बहाने दुकान पर आए। उनमें से एक दुकानदार को सीमेंट लेने के लिए बाहर ले गया, जबकि दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर काउंटर की दराज का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की सूचना पर बड्डूपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह टप्पेबाजी की घटना है। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tappebaaz crosses nearly one lakh rupees on the pretext of getting cement, incident captured in CCTV


0 टिप्पणियाँ